Microsoft ने हैदराबाद में 267 करोड़ रु.की जमीन खरीदी, एशिया का सबसे बड़ा Data center बनाने की तैयारी
Microsoft ने हैदराबाद के नजदीक लगभग 48 एकड़ जमीन 267 करोड़ रु.में खरीद ली हैं।यह जमीन रंगारेड्डी जिले के पास स्थित हैं, जो हैदराबाद से करीब 40 किलोमीटर दूर हैं।
Microsoft फिलहाल बेंगलुरु और नोएडा में India development center (IDC) चलाती है।यह दोनों सेंटर लगभग 54 एकड़ में फैले हुए हैं।
इससे पहले भी वर्ष 2022 में, Microsoft ने Data center स्थापित करने के लिए हैदराबाद में लगभग 275 करोड़ रुपये में 3 भूमि पार्सल खरीदा था।
Microsoft ने इस लेनदेन के लिए 16.44 करोड़ रुपये की stamp duty भी चुकाई है।
वर्ष 2022 में ही Microsoft Corporation of india ने पुणे में फिनोलेक्स industries से कुल 328.84 करोड़ रुपये में 10.89 लाख वर्ग फुट का एक commercial plant खरीदा था