Apple WWDC 2024 Event Today: अमेरिकी टेक कंपनी Apple साल का सबसे बड़ा event worldwide developer Conference ‘WWDC2024‘ की शुरुआत आज 10 जुन रात 10:30 बजे सज करने जा रहा हैं।यह 5 दिवसीय कार्यक्रम अमेरिका के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में आयोजित होगा । 10 से 14जून तक चलने वाला यह event इस बार artificial intelligenceपर आधारित होगा।
Event को भारत में रात 10:30 बजे से online देखा जा सकता हैं। Media report के अनुसार,कंपनी new password App launch कर सकती है। इसके अलावा, AI-powered transcription, next generation operating System iOS 18 समेत कई AI features launch कर सकती है।
Table of Contents
Apple WWDC 2024 Event Today: Event का live streaming यहां देख पायेगे
WWDC2024 की live streaming apple website, U tube Apple TV app और Apple developer Appके माध्यम से भी देखी जा सकती है। आइए जानते हैं कि इस इवेंट में क्या खास होने वाला है…
Passwords App के माध्यम से one tap में Access कर पाएंगे
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, apple एक password manager app पर काम कर रहा है जो iphone के साथ macbook के लिए भी उपयोगी होगा। apple के इस password manage करने वाले Appका नाम ‘passwords’ होगा। इस App से किसी websites या software पर login process आसान तरीके से किया जा जाएगा और User’s पहले से save किए गए login password तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
कंपनी ने iOS, iPad और macOS में password की सुविधा पहले से ही दे रखी है, लेकिन इसको assess करने का process थोड़ा लंबा है। अब Apple इसे अधिक सुविधा जनक बनाने के लिए एक नया login password ला रहा है। Apple का new password App में User’s सिर्फ एक Tap के माध्यम से ही password को assess कर पाएंगे।
apple wWDC 2024 event today: iOS 18 और AI features
Apple काफी समय से Artificial intelligence पर काम कर रहा है। इस event में कंपनी अपने oprating system के update और letest version- iOS 18, iPadOS 18 & watchOS 11 पेश कर सकती है। इसके अलावा developer’s और उनके Appes और game को बेहतर बनाने के लिए apple नए Tool, framework और सुविधाओं को पेश करेगा।
Apple वर्तमान में AI के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी अपने नए features को ‘Apple intelligent’ के नाम से पेश करेगा, लेकिन इनका इस्तेमाल iphone 15 pro या उससे letest edition के mobile में किया जा सकेगा। वहीं, iped और mac में M1 की जरूरत हो सकती है।
Apple अपने voice assistant features hey siri को update कर इसमें photo edit करने, email हटाने और notification दिखाने जैसे feature latest update में ला सकता हैं। साथ ही साथ iPhone home screen layout Customizable बना सकता है, जिससे User’s अपने इच्छानुसार, icon और विजेट रख सकेंगे। ऐसी चर्चा भी हैं कि कंपनी अपने devices में एक नया wallpaper pack देगी, जो पुराने design और Slogan से inspired होगा।
apple wWDC 2024 event today: AI-powered transcription
iOS 18 के साथ Voice memo app में AI-powered transcription मिल सकता है, जिससे contain record करना आसान हो जाएगा। इसमें इमोजी के लिए भी एक नया AI टूल मिलेगा, जिसका उपयोग करके User’s अपने अनुसार iphone पर किसी इमोजी को genrate कर पायेंगे। पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी Apple event में software से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।
What is WWDC?
Apple का world wide developer confrance (WWDC) एक annual event है जिसे कंपनी अपने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो headquarters से host करती है। upcoming software changes को developer’s के सामने पेश करने के लिए कंपनी ये event आयोजित करती है।
Event 5 दिनों के निर्धारित schedule में होता हैं। Event में कंपनी मुख्य रुप से अपने Operating system जैसे iPhone के लिए iOS, कंप्यूटर के लिए macOS और iPadOS के लिए iPadOS में किये गये बदलाव को दुनिया के सामने पेश करती है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗